Karnataka के 13 हजार स्कूलों ने Bommai government पर लगाया Corruption का आरोप| BJP| PM Modi

2022-08-28 6

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसइराज बोम्मई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में कर्नाटक के 13 हजार स्कूलों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में इन स्कूलों ने बोम्मई की सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकंडरी स्कूल्स और रजिस्टर्ड अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन ने यह चिट्ठी लिखी है।

#BasavarajBommai #Karnataka #BSYediyurappa #PMModi #BJP #Corruption #SecondarySchool #KarnatakaSchool #HWNews